Varanasi News: 31 मार्च के बाद सिर्फ CNG ऑटो ही दौड़ सकेंगे सड़कों पर, पैडल रिक्शा मुक्त शहर बनाने की भी तैयारी

By: Pinki Tue, 09 Mar 2021 09:45:07

Varanasi News: 31 मार्च के बाद सिर्फ CNG ऑटो ही दौड़ सकेंगे सड़कों पर, पैडल रिक्शा मुक्त शहर बनाने की भी तैयारी

वाराणसी को प्रदूषण मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत परिवहन विभाग ने 31 मार्च तक शहरी क्षेत्रों में ऑटो में CNG किट लगवाने की हिदायत दी है। 31 मार्च बाद जिन ऑटो पर CNG किट नहीं लगा होगा उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। 31 मार्च के बाद सिटी परमिट धारकों पर किट न लगाने की वजह से कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटो चालकों को यह मोहलत अगस्त महीने तक की दी गई है। RTO हरिशंकर सिंह ने बताया ARTO को ऑटो मालिकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। अब केवल CNG किट वाले ऑटो रिक्शा का पंजीयन किया जाएगा। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। फरवरी महीने कमिश्नर दीपक अग्रवाल इस मुद्दे को लेकर बैठक भी कर चुके हैं।

पैडल रिक्शा मुक्त शहर बनाने की भी तैयारी

शहरी इलाकों में पैडल रिक्शा के चलते लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रिक्शा मुक्त करने की भी तैयारी चल रही है। नगर निगम कार्यालय में 11000 के करीब रिक्शा पंजीकृत हैं। रिक्शा चालकों को नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा के लिए डूडा द्वारा बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वार्डों में हिसाब से रिक्शा संचालन बंद करने की तैयारी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com